Viral Video: कुशीनगर के बड़हरा बुजुर्ग में नंदी के दूध पीने का दावा, मूर्ति के आगे चम्मच लिए खड़े रहे लोग, शिव मंदिरों में लगी भीड़

Viral Video: कुशीनगर के बड़हरा बुजुर्ग में नंदी के दूध पीने का दावा, मूर्ति के आगे चम्मच लिए खड़े रहे लोग, शिव मंदिरों में लगी भीड़ देंखे ये खास वीडियो👇👇👇👇👇 



Nandi Viral Video: इस समय देश के कई राज्यों में शिव मंदिरों में स्थापित नंदी प्रतिमाओं के दूध पीने को लेकर बाजार गर्म है. इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर जनपद के ग्राम बड़हरा खुर्द इलाके में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल लोग मंदिरों में दूध लेकर पहुंच रहे हैं, इसका कारण बताया जा रहा है कि शिव मंदिरों में स्थापित नंदी जी दूध पी रहे हैं. कुशीनगर के ग्राम बड़हरा बुजुर्ग से शुरू हुई ये खबर पूरे जनपद में तेजी से आग की तरह फैल गई, जिसके तुरंत बाद से दुदही, बांसगांव, दशहवा, जमुआन व अन्य जगहों के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है.
फिलहाल इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि कुशीनगर जिले के शिव मंदिरों में स्थापित नंदी की मूर्ति के दूध पीने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसको देखकर अन्य लोगों ने भी शिव मंदिरों में जाकर नंदी को दूध-पानी पिलाने की कोशिश की. वहीं अब कई जगहों से इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
हमारे संवादाता ने बड़हरा बुजुर्ग के शिव मंदिर पर जाकर अपने सामने वीडियो बनवाया और यह बात सच निकली है। इस मौके पर बड़हरा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान इंजीनियर भोला व भोला गिरी, रिके सिंह, मंटू सिंह, श्रीराम सिंह महन्थ, काजू सिंह, पँचनन्द बाबा, रबिन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार, आदी लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने