पत्रकारों के मामले में शासन का दोहरापन स्वीकार नहीं।अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ भारत कुशीनगर के जिला अध्यक्ष रामअधार द्विवेदी

पत्रकारों के मामले में शासन का दोहरापन स्वीकार नहीं।
अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ भारत  कुशीनगर के जिला अध्यक्ष रामअधार द्विवेदी
कुशीनगर जिले के अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ भारत के मामले में दोहरा पन रणनीति कतई बर्दाश्त नहीं जिला अध्यक्ष रामअधार द्विवेदी

जितना मुआवजा और अहेतुक सहायता लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को प्रदेश सरकार ने दिया है उतना ही समाचार संलग्न में लगे पत्रकार रमन कश्यप को ही अविलंब प्रदान करें उक्त बातें संगठन अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ भारत के जिला अध्यक्ष रामअधार  द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए विदित हो कि लखीमपुर खीरी में एक दु:खद घटना में किसानों सहित नौ लोग मारे गए उसी दौरान साधना चैनल के पत्रकार रमन कश्यप पर उपद्रवियों ने हमला कर डाला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के कहे जाने वाला एक सिपाही ने सत्य और न्याय की अभिरक्षा करते हुए शहीद हो गया सत्य समाचार संग्रह कर शासन और आम जनता के बीच सूचना सेतु का काम कर पत्रकार अपना जान जोखिम में डाल देते हैं लेकिन सबसे बड़ा दुःख होता है कि शासन और प्रशासन में बैठे लोग सत्य और न्याय के जगह प्रहरियो  के लिए कोई भी अनुभूत नहीं रखते देश का एक मात्र एक राष्ट्रीय महासंगठन   दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकार की असामायिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है साथ ही सरकार की मांग की है कि हर कीमत पर मृतक पत्रकार को वह सभी सहायता दी जाए जो लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों और अनुशासन ने दी है साथ ही राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अपील है कि किसी भी कीमत पर पत्रकारों के मामले  दोहरापन रणनीति न किया जाए सर्वहितकारी* *पत्रकार महासंघ भारत संगठन के हितों में मामले में काफी सतर्क और चौकन्ना है हर कीमत पर भारतवर्ष पत्रकारों के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने