डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म आरोपी पर लगेगा, रासुका (NSA)
कुशीनगर/वि0ख0 दुदही। विशुनपुरा थानाक्षेत्र के गांव में एक डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत भी कार्रवाई की पैरवी पुलिस करेगी। इस मामले में डीआईजी जे रविंदर गौड़ ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने और कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए तैयारी करने के निर्देश एसपी को दिए है। एसपी धवन जायसवाल ने बताया कि आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी। उसे जल्द सजा दिलाने के लिए एक माह के भीतर विवेचना पूरी करके चार्जशीट कोर्ट में भेज दी जाएगी।
सोमवार की रात विशुनपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची के घर उसका रिश्तेदार युवक पहुंचा था। वह अपनी भाभी से डेढ़ साल की भतीजी को खिलाने के बहाने ले गया। देर रात तक वह नहीं लौटा तो परिजनों को संदेह हुआ। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा तो घटना सामने आई। पुलिस की सख्ती पर उसने बच्ची से दुष्कर्म करके उसे धान के खेत में फेंकने की बात कबूली। आरोपी को साथ लेकर पुलिस ने तलाश की तो बच्ची धान के खेत में अचेत हाल में मिली। गंभीर हाल बच्ची को परिजनों ने मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इसी मामले में पुलिस ने आरोपी पर रेप, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया। इसके पहले पुलिस ने डीएनए जांच के लिए आरोपी के ब्लड का नमूना जिला अस्पताल में निकलवाया। पुलिस का कहना है कि डीएनए जांच कराई जाएगी। साथ ही अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर एक माह के भीतर चार्जशीट फाइल करके उसे सजा दिलाने का प्रयास होगा।
दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रही बच्ची, परिजन भी बेहाल
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्ची जख्मों के कारण सदमे में है। वह रह-रहकर थोड़ी देर बाद चिल्लाना शुरू कर दे रही है। उसकी असहनीय पीड़ा से परिजन भी बेहाल हो गए हैं। मंगलवार की शाम जिला अस्पताल से रेफर हुई बच्ची को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बेड नहीं मिल सका था। उसे फर्श पर लिटाकर परिजनों ने उपचार कराते हुए किसी तरह से रात गुजारी। उसके परिजनों का कहना है कि हर आधे घंटे के बाद बच्ची चिल्लाने लग रही है। जिला पंचायत सदस्य वरुण राय के प्रयास से बुधवार की दोपहर बाद बच्ची को वार्ड में बेड मिल सका।
गरीब परिवार के पास बच्ची का उपचार के लिए पैसे नहीं बचे हैं। उसके परिजन दो हजार रुपये लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, जो पहले ही दिन खत्म हो गए। बच्ची से दुष्कर्म की घटना से बुधवार को भी गांव में लोगों में नाराजगी दिखी। इसे देखते हुए पुलिस सजग रही।
इस मामले में आरोपी को सजा दिलाने के लिए पुरजोर पैरवी की जाएगी। आरोपी पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई होगी। एक माह के भीतर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करके आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिया है।