लोटस पब्लिक स्कूल दुदही के छात्र यश राज ब्याहुत का नवोदय विद्यालय में चयन, स्कूल परिवार और समाज सेवियों ने किया सम्मानित

लोटस पब्लिक स्कूल दुदही के छात्र यश राज ब्याहुत का नवोदय विद्यालय में चयन, स्कूल परिवार और समाज सेवियों ने किया सम्मानित कुशीनगर जनपद के दुदही स्थित लोटस पब्लिक स्कूल के छात्र यश राज ब्याहुत ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय बेतिया में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। यश राज की उम्र मात्र 11 वर्ष है और वे मूल रूप से देवीपुर, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) के निवासी हैं। यश राज पिछले कई वर्षों से लोटस पब्लिक स्कूल, दुदही में पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कक्षा एक से लेकर अब तक की पढ़ाई यहीं से की है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर शुक्रवार को स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल संचालक संजीव ब्याहुत ने छात्र का सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर समाजसेवी शेषनाथ ब्याहुत, स्कूल प्रिंसिपल संतोष गुप्ता, एम. रहमान, फैजान खान, मोहित सिंह, रत्नेश गुप्ता, सतीश सिंह, महिला शिक्षिका नंदनी राय, प्रतिभा गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन गोंड, चेयरमैन प्रतिनिधि इमरान, वार्ड सभासद सलामत, उपेंद्र गुप्ता, विजय वर्मा समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं दी। यश राज की इस सफलता से न सिर्फ स्कूल परिवार गौरवान्वित है बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यश राज जैसे छात्र ही भविष्य में समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने