प्रभारी निरीक्षक ने थाने पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ किया बैठक

प्रभारी निरीक्षक ने थाने पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों  व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ  किया बैठक

रामआधार दृवेदी की खास रिपोर्ट
कुशीनगर। प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह ने थाना तरयासुजान परिसर में।शनिवार को आगामी त्यौहार दशहरा, दुर्गापूजा आदि को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग किया।  

 प्रभारी निरीक्षक ने सभी आयोजकों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए कहा।* अफवाहो पर ध्यान न देने की सलाह दी  एवं किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाने पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया । प्रशासन द्वारा निर्धारित रूटों से होकर ही दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित करने के लिए निर्धारित स्थानों पर ले जाएं दुर्गा प्रतिमा पंडाल में अग्नि रोधक  संयंत्र रखें जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से तत्काल बचा जा सके विद्युत तारों को पंडालों से दूर रखें। 

बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के अतरिक्त ग्राम प्रधान,दुर्गा पूजा समति के पदाधिकारी,समाजसेवी, चौकी प्रभारी तिनफेड़िया निरंजन राय,चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह,कार्यालय मुहर्रिर अखंड प्रताप सिंह के साथअन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने