बिट्टु हत्याकांड में एक सप्ताह बाद भी कार्यवाही नही होने से नाराज लोगो ने निकाला केंडल मार्च, लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे।
बिट्टु के आत्मा की शांति के लिए रखा गया दो मिनट का मौन साधना
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थानाक्षेत्र के दुदही निवासी बिट्टु रौनियार के हत्याकांड में एक सप्ताह बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से नाराज लोगो ने दुदही गांधीचौक से केंडल मार्च निकाला गया। पूरे बाजार में भ्रमण कर बिंट्टू के हत्यारों को फांसी दो के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा। स्थानीय कस्बा के लोगो का आरोप है कि बिट्टु हत्याकांड में पुलिस लापरवाही बरत रही है जिसका नतीजा है कि हत्या होने के एक सप्ताह बाद भी मुकदमा दर्ज नही सका। इसी से नाराज लोगो ने मार्च के दौरान विशुनपुरा पुलिस मुर्दा बाद-मुर्दा बाद, पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगे।
गौरतलब है कि नगर पंचायत दुदही जिरात निवासी बिट्टु रौनियार पुत्र स्वर्गीय रामरक्षा रौनियार के हत्या में इन्ही के सगे भाई राजेश व राकेश पर हत्या का आरोप है। जैकारचन्द रौनियार व नवीन अंसारी ने स्थानीय विशुनपुरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि राजेश, राकेश, बिट्टु में प्रापर्टी बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था बंटवारे को लेकर राजेश व राकेश व इनकी पत्नियों ने दर्जनों बार बिट्टु बेरहमी से पीटा गया था जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसकी सूचना स्थानीय थाना को बिट्टु ने दर्जनों बार दी थी और कहाँ था कि मेरे भाई मेरा हत्या करना चाहते है परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिसका नतीजा है कि दिनांक 14 मार्च 2022 को दोपहर करीब दो बजे राजेश, राकेश, व इनकी पत्नियों ने बिट्टु को बहला फुसलाकर घर बुलाये और शराब में जहर डाल कर पिला दिए जहर वाली शराब पिला कर राजेश व राकेश बाइक पर बैठा कर पास के सीताराम स्कूल के पास बिट्टु को उतार दिए और बच्चा हुआ बोतल का शराब जबरन वहाँ भी पिलाये जिसको कई लोगो ने देखा जहरीला शराब पिलाने के बाद जब बिट्टु छटपटाने लगा तो राजेश, राकेश फरार हो गए बिट्टु छटपटाते हुए सीताराम स्कूल के दक्षिण तरफ भागा और स्टेशन रोड के ट्रांसफार्मर के पास आकर उल्टी करने लगा उसके बाद बिट्टु बेहोश हो कर वहीं गिर गया वंही के मोबाइल स्टोर्स वाले ने इसकी सूचना आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 पर दी एम्बुलेंस बिट्टु को लेकर दुदही CHC पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने बिट्टु की गम्भीर अवश्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिए। दुदही CHC पर पुहंचे बिट्टु के भाइयो ने इलाज कराने के बहाने सरकारी एम्बुलेंस से न ले जाकर प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल ले गए परंतु राजेश राकेश बिट्टु को जिला अस्पताल न ले जाकर कहीं और ले गए और रास्ते मे ही बिट्टु की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिए। हत्या के कुछ दिन पहले मृतक बिट्टु ने मीडिया कर्मियों को ब्यान देते हुए पुलिस पर रिश्वतखोरी और भाइयो द्वारा हत्या करने की शाजिस का भी आरोप लगाया था परंतु की उदासीनता ने बिट्टू को मौत के करीब ले जाकर खड़ा कर दिया। लोगो का आरोप है कि पुलिस समय रहते न्याययोचित कार्यवाही करती तो आज बिट्टु जिंदा होता। वीडियो में खुलेआम बिट्टु भाइयो के खौफ से हत्या की आशंका जता रहा है परंतु पुलिस कुछ नजर ही नही आ रहा हांला की एक ब्यक्ति इसकी सूचना आई जी गोरखपुर, डी.जी.पी उत्तर प्रदेश को ट्वीट कर इसकी सूचना दी जिसमे उधर से आदेश आया कि SHO विशुनपुरा को आदेशित किया गया है तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें डीजीपी के इस आदेश का भी विशुनपुरा पुलिस को कोई फर्क नही पड़ा और मामला आज तक जश का तस है। आक्रोशित स्थानीय लोगो ने शाम 7 बजे से केंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और बिट्टु के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान उपस्थित नवीन अंसारी, जैकारचन्द रौनियार, अमित जायसवाल, अजय रौनियार, नन्दू जायसवाल, दुदही नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्यासी राजू रौनियार, विशाल रौनियार, सतीश, विश्वजीत, राजा, सचिन, दशरथ जायसवाल, डम्पी, सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।