दुदही: अतिक्रमण हटाने का अभियान स्थगित

दुदही: अतिक्रमण हटाने का अभियान स्थगित
दुदहीः नगर पंचायत
दुदही बैंकरोड से अतिक्रमण हटाने 
का अभियान अनिश्चित काल के लिए
स्थगित।उक्त आशय की जानकारी तहसीलदार तमकुराज दीपक कुमार गुप्ता ने दी है।

कुशीनगर : दुदही कस्बा के गांधी चौक होते हुए हाई स्कूल के पीछे से जा रही बैंक रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेश का अनुपालन कराने के लिए बीते गुरुवार की शाम एडीएम देवीदयाल वर्मा, एएसपी रितेश कुमार सिंह, एसडीएम सीएल सोनकर, सीओ फूलचंद कन्नौजिया, तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता ने विशुनपुरा थाना में आवश्यक बैठक की। वहां से अधिकारी दुदही पहुंचे और बैंक रोड का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाई। अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का समय दिया।
एडीएम ने राजस्वकर्मियों को निर्देश दिया कि शुक्रवार को सड़क की भूमि में बने मकानों और दुकानों को चिह्नित करें। गौरतलब है कि कस्बा के मनोज कुंदन ने हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर सड़क की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने को प्रशासन को निर्देश दिया है। तहसीलदार ने आदेश के क्रम में 110 लोगों को नोटिस जारी किया है। एडीएम ने राजस्व निरीक्षक दुदही ओमप्रकाश बैठा व लेखपाल राजन राय और नगर पंचायत के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि सड़क की भूमि के चिह्नांकन में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को भूमि खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था।

परंतु अब ब्यापार मण्डल के हस्तक्षेप के बाद जरूरी कार्यवाही पूर्ण कर दुबारा पैमाइश करने की मांग की गईं जिसको पूरा करने के लिए तहसीलदार द्वारा दुदही बैंकरोड से अतिक्रमण हटाने का अभियान अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी तहसीलदार तमकुहीराज दीपक कुमार गुप्ता ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने