कुशीनगर के थाना विशुनपुरा पुलिस का युवती से बर्बरता का वीडियो आया सामने।

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, गर्भवती करने के बाद शादी से इनकार, पीडिता से पुलिस की बर्बरता




झांसा देकर शारीरिक शोषण मामले में पीड़िता से पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल

कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नव निर्मित नगर पंचायत दुदही से सनसनी समाचार प्रकाश में आया है। एक युवती का आरोप है कि दुदही निवासी ऋषि पुत्र रामध्यान ने शादी का झांसा देकर युवती का पिछले 8 सालों से शारीरिक शोषण कर गर्भवती कर दिया, गर्भवती करने के बाद किसी कारण बस युवक शादी से इनकार कर दिया। युवक के शादी से इनकार करने के बाद युवती ने दुदही निवासी ऋषि के दरवाजे पर धरना दे दी। धीरे धीरे मामला आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया। पीड़ित युवती के अनुसार युवक के दरवाजे पर बैठने के बाद आरोपी के परिजन मामले को दबाने के लिए युवती पर दबाव बनाने लगे दबाव से काम नही चला तो मामला दबाने के लिए आरोपी के परिजन पुलिस की मिली भगत से शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे विशुनपुरा पुलिस हल्का एस आई, हल्का कांस्टेबल उमेश यादव आदी सहित, पुलिस फोर्स की एक्सन मूवी जैसे धमाकेदार एंट्री हुई, पुलिस की एंट्री ऐसे हुई जैसे मानो आतंकवादी की गिरफ्तारी हो रही हो. पुलिस के आने से चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस कर्मी आते ही युवती को डांट फटकार लगाने लगे पुलिस कर्मियों का ये अमानवीय चेहरे देख लोग दंग रह गए. पुलिस कर्मियों ने हद पार तब कर दी जब युवती को युवक के दरवाजे से हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर युवती का बाल पकड़ कर जबरजस्ती पुलिस गाड़ी में बैठाने लगे पुलिस कर्मियों का ये रवैया देख आस पास की महिलाओं सहित सैकड़ो लोग पुलिस कर्मियों पर भड़क गए और युवती को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए बीच बचाव करने लगे परंतु पुलिस कर्मियों को कुछ और ही मंजूर था पुलिस कर्मियों के आगे किसी एक कि भी नही चली. पुलिस कर्मियों ने युवती को गाड़ी में बैठा कर थाने लेकर चले गए। पुलिस कर्मियों के पीछे पीछे युवती से हमदर्दी रखने वाले कुछ महिलाओ सहित दर्जनों लोग थाने गए परंतु थाने पर भी किसी की नही चली पुलिस कर्मियों ने युवती के हमदर्दों को भी थाने में जबरन बैठा दिया गया. इतना सब कुछ होता देख युवती का कानून से इंसाफ मांगने का हौंसला टूट कर बिखर गया। आखिरकार स्थानीय पुलिस अपने मंसूबो में कामयाब रही। पीड़ित युवती न्याय की उम्मीद लिए दर दर की ठोकर खा रही है परंतु न्याय और इंसाफ कहाँ खो गए इसकी खबर किसी को नही। अब देखना यह है कि क्या पीड़िता को इंसाफ मिलता है या नही ?

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

आज का सहारा न्यूज आपके लिए ले कर आता है खबरे अंदर की जो आपको पढ़नी और जाननी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं।
हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.
अभी सब्सक्राइब करे। 👇👇👇👇👇

Click Subscribe
एप्लिकेशन डाउनलोड करे। 👇👇👇👇👇

Download App

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने