छठ घाट की पिडी हटा कर आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना से ग्रामीण नाराज

छठ घाट की पिडी हटा कर आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना से ग्रामीण नाराज।

सम्बन्धित ग्राउंड रिपोर्ट देंखे 👇👇👇👇


छठ घाट की कुछ पिंडी हटा कर सार्वजनिक काम मे उपयोग होने वाली आंगनबाडी केंद्र की स्थापना से आखिर नाराजगी क्यो ?

कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाने के ग्रामसभा बांसगांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए छठ घाट की पिंडी हटाये जाने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीण जैसे तैसे आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने को लेकर सहमति दे दी थी परंतु गांव के कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा प्रधान से जाती दुश्मनी रखने वाले व चुनावी रंजिश से नाराज असमाजिक तत्वो ने मामले को सम्प्रदायिक हिंसा के तौर पर मुखातिब किया परंतु प्रशासन की चका चौन्द ब्यवस्था जागरूकता से असमाजिक लोगो को हिंसा फैलाने से पहले ही लगाम लगा दिया गया।

कुशीनगर : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव खास में आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए बुधवार की देर शाम ग्राम प्रधान व जेई ने छठ घाट की कुछ पिंडी तोड़वा दीये जाने का आरोप है। इसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य रोक दिया।
छठ घाट की कुछ पिंडी हटा कर सार्वजनिक काम मे उपयोग होने वाली आंगनबाडी केंद्र की स्थापना से आखिर नाराजगी क्यो ?

बांसगांव खास में बंजर भूमि में छठ घाट है। इस जगह पर आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए आरईएस के अवर अभियंता धर्मेंद्र कन्नौजिया ने पिंडी हटवा दी। शशिभूषण, बलराम, दीनानाथ, प्रसिद्ध नाथ, सुनील, सुखाड़ी आदि ने ग्राम प्रधान व जेई के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जैनुद्दीन व सचिव अमरेंद्र कुमार शाही का कहना है कि आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए आसपास के लोगों से सहमति बनी थी। आम सहमति के बाद ही छठ घाट की पिंडी हटाई गई है।

निज संवाददाता की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने