यूपी मॉब लिंचिंग, गोरक्षा के नाम पर गुंडा गर्दी, पुलिस की जांच और इंसाफ़ की पूरी पड़ताल
byShaan E Kushinagar News-
0
उत्तर प्रदेश मॉब लिंचिंग सबसे ज्यादा, गोरक्षा के नाम पर गुंडा गर्दी, पुलिस की जांच और इंसाफ़ की पूरी पड़ताल
. Click To Watch Now 👇👇👇👇
साल 2019 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक हेटक्राइम के मामलों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. चूंकि देश में हेट क्राइम के सरकारी आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए शान ए कुशीनगर न्यूज से नवीन अंसारी और बीबीसी से कीर्ति ने साल 2016 और साल 2021 में उत्तर प्रदेश में धर्म के आधार पर भीड़ की गंभीर हिंसा के आंकड़ों का अध्ययन किया. 2016 में जनवरी से लेकर अगस्त तक मुसलमानों के साथ हेट क्राइम के 11 गंभीर मामले सामने आए, जबकि साल 2021 में जनवरी से लेकर अगस्त के बीच मुसलमानों के खिलाफ़ हिंसा की 24 घटनाएँ हुईं. लेकिन मॉब लिंचिंग के इन मामलों में आख़िर होता क्या है? ऐसे केस में यूपी पुलिस किस तरह जांच करती है? गोरक्षा और धर्म के नाम पर लिंचिंग और हिंसा करने वालों के साथ क्या होता है? क्या उन्हें सज़ा मिलती है और अगर नहीं, तो क्यों? आज का सहारा न्यूज और बीबीसी ने ऐसे मामलों की तह तक जाने के लिए ये विशेष पड़ताल की है। देंखे ये खास रिपोर्ट।
पार्ट 2 देखने के कल शाम 6 बजे पेज पर विजिट करे। और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके लेटेस्ट न्यूज अपडेट से जुड़े रहे।