फतेहपुर में मनचले बेलगाम, आबरू बचाने के लिए दो किशोरियों ने चुना मौत...
एक ने फांसी लगाई तो दूसरी ने कीटनाशक खाकर दे दी अपनी जान,
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस भले ही महिला उत्पीड़न और हिंसा के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुरजोर प्रयास में जुटी हो लेकिन, फतेहपुर जनपद में मनचलों का इस कदर बेलगाम हो जाना कई सवाल खड़े करती है। शोहदों से तंग आकर लड़कियां आत्महत्या करने को मजबूर हो जा रही हैं। ऐसा ही दो मामला मलवां थानाक्षेत्र और लालौली थानाक्षेत्र में सामने आए हैं। मलवां गांव में सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से शर्मसार किशोरी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी तो ललौली के गांव में छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से परेशान किशोरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या ली,
मलवां थाने के गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक विगत शुक्रवार की देर रात में अपने परिवार के साथ छात्रा सो रही थी, और मध्यरात्रि उठकर घर के बाहर बाथरूम गई रात में घर के बाहर मौजूद युवकों ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया और घसीटते हुए खेत खलियान की ओर ले गए। पीड़ित किशोरी छात्रा के पिता का आरोप है कि कुलदीप उर्फ मंटू यादव व लवकुश यादव ने बेटी को धमकी देते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया और उसे बेहोश छोड़कर रफूचक्कर हो गए। होश में आने के बाद भोर पहर लगभग तीन बजे किशोरी अपने घर वापस लौटी बेटी ने मां को अपने उप्पर हुये वारदात को बताई और फिर चुपके से कीटनाशक खा लिया। कीटनाशक खाने के बाद किशोरी की हालत खराब होने लगी परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां किशोरी छात्रा की जीवन लीला समाप्त हो गई। सर्किल सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया है कि पिता की तहरीर पर कुलदीप यादव और लवकुश यादव पर पाक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और आत्महत्या को प्रेरित करने सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज की गई है। एसओ अरविंद कुमार यादव ने पत्रकारों से बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की जद में होंगे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।